मोबाइल-टेक / LG Velvet स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Oct 28, 2020, 06:05 PM
LG Velvet को भारत में LG Wing के साथ लॉन्च कर दिया गया है. LG Velvet के इंडिया मॉडल में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि, ग्लोबल वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया था. साथ ही इसके लिए भी LG G8X ThinQ की ही तरह डुअल स्क्रीन ऐक्सेसरीज बंडल भी उपलब्ध है, जो एक एक्सट्रा स्क्रीन के साथ आएगा.

नए LG Velvet की भारत में कीमत 36,990 रुपये रखी गई है. वहीं, LG Velvet डुअल स्क्रीन कॉम्बो की कीमत 49,990 रुपये रखी गई है. इस फोन की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऑरोरा सिल्वर और न्यू ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080x2.460 पिक्सल) सिनेमा फुलविजन POLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, डुअल स्क्रीन के जरिए एडिशनल 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080x2460 पिक्सल) सिनेमा फुलविजन POLED डिस्प्ले मिलेगा.

इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

LG Velvet के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

इसकी बैटरी 4,300mAh की है और यहां क्वॉलकॉम Quick Charge 4+ का सपोर्ट दिया गया है. ये IP68 और MIL-STD-810G सर्टिफाइड है. इस फोन में अंडर स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER