सजा-ए-मौत / भारतीय मूल के मलेशियाई नागरिक को सिंगापुर में दी गई फांसी, 42.72 ग्राम हेरोइन के साथ हुआ था गिरफ्तार

Vikrant Shekhawat : Apr 27, 2022, 11:24 AM
मादक पदार्थों की तस्करी में दोषी करार दिए जाने के बाद भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति नागेंथ्रन धर्मलिंगम को फांसी दे दी गई। धर्मलिंगम के परिवार ने बताया कि सिंगापुर की अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई और बुधवार सुबह उसे फांसी पर लटका दिया गया। इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को धर्मलिंगम की मां की अपील को खारिज कर दिया था। 

धर्मलिंग को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 2010 को दोषी ठहराया गया था। इसके बाद उन्होंने सजा कम कराने के लिए कई जगह पर अपील की, लेकिन उनकी अपील लगातार खारिज होती रहीं। पिछले साल 10, नवंबर को उन्हें फांसी दी जानी थी, लेकिन धर्मलिंगम की ओर से आखिरी अपील की गई, जिसे भी खारिज कर दिया गया। 

2009 में तस्करी करते पकड़ा गया था

2009 में 42.72 ग्राम हेरोइन के साथ धर्मलिंगम को पकड़ा गया था। वह सिंगापुर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद चले मुकदमे के बाद उसे 2010 में दोषी करार दिया गया और फांसी की सजा सुनाई गई। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER