Viral News / मॉडल ने अंडरवियर में पोस्ट कर दिए 'हॉट' फोटो, फैंस के मचल गए दिल; Twitter ने लिया ये एक्शन

Zoom News : Jun 05, 2021, 07:24 AM
वाशिंगटन: ब्रिटेन में एक मॉडल की हॉटनेस की वजह से ट्विटर ने उन्हें बैन कर दिया है। मॉडल ने ट्विटर की इस कार्रवाई को भेदभाव बताया है। मॉडल का कहना है कि इससे भी खराब पोस्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली Whitney Paige Venable की उम्र 26 साल है। उनके इंस्टाग्राम पर 16 लाख फॉलोअर हैं। Whitney का कहना है कि ट्विटर (Twitter) ने उन्हें बैन कर दिया है। इसका कारण उन्हें यह बताया गया कि वे 'बहुत हॉट' हैं। Whitney Paige Venable कहती हैं, 'एक दिन मैं ट्विटर (Twitter) पर अपनी कवर फोटो चेंज कर रही थी। मैं अपनी फिगर दिखाने वाली फोटो लगा रखी थी। इत्तेफाक से मैंने अंडरवियर पहना हुआ था। जब मैंने यह फोटो लगाया तो उसके बाद अचानक मेरा अकाउंट बैन कर दिया गया।'

Whitney कहती हैं, 'ट्विटर (Twitter) के इस एक्शन ने मुझे बहुत निराश कर दिया। मैंने ट्विटर (Twitter) से इस संबंध में संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मेरे ट्विटर पर एक 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर बन चुके थे लेकिन सब बेकार हो गया। मैंने दूसरा अकाउंट बनाने की कोशिश की तो वह भी ब्लॉक कर दिया गया।'

Whitney कहती हैं, 'मैं बहुत ज्यादा हॉट और खूबसूरत हूं तो इसमें मेरी क्या गलती है। ईर्ष्यालु लोगों को मेरी खूबसूरती हजम नहीं और मुझ पर सेक्सुअल एक्टिविटी को प्रमोट करने का आरोप लगाने लगे। यह ठीक नहीं है। अगर दूसरे लोग मेरी तरह खूबसूरत या हॉट नहीं हैं तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती। मैंने ट्विटर (Twitter) से शिकायत भी की लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।'

Whitney Paige Venable सवाल करती हैं, 'ट्विटर (Twitter) पर लोग एक दूसरे के खिलाफ नफरत फैलाने वाले तमाम पोस्ट करते हैं। गलत पोस्ट कर अफवाह फैलाई जाती है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। जब एक महिला ने अपनी खूबसूरती वाले फोटो डाले तो उसे बहुत हॉट बताकर प्रतिबंधित कर दिया जाता है। यह इंसाफ नहीं है।'


 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER