मोबाइल-टेक / 5,000mAh बैटरी के साथ Moto E7 Power हुआ लॉन्च, कीमत 7,499 रुपये

Zoom News : Feb 19, 2021, 05:28 PM
Moto E7 Power को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नौच वाली डिस्प्ले दी गई है और यह ड्यूल रियर कैमरा से लैस है। Moto E7 Power में 5,000mAh की बैटरी से लैस है और इसे सिंगल चार्ज में दो दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्टॉक एंडरोइड एक्सपिरियन्स, वॉटर-रिपिलेंट डिज़ाइन और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।

कीमत
Moto E7 Power के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 7,499 में लॉन्च किया गया है जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 8,299 में आई है। फोन Coral Red और Tahiti Blue रंगों में आया है। फोन को 26 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर सेल किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन
Moto E7 Power एंडरोइड 10 के साथ बाज़ार में आया है और अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो यह 6.5 इंच की HD+ Max Vision डिस्प्ले से लैस है जिसका रेज़ोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 SoC से लैस है जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया गया है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।

मोटोरोला न्यू कैमरा में कुछ अन्य फीचर्स जैसे पोर्रेट मोड, पनोरमा, फेस ब्युटी, मैक्रो विजन, मैनुअल मोड और HDR आदि को रखा गया है। फोन को गूगल लेंस का इंटिग्रेशन भी दिया गया है।

Moto E7 Power में दो स्टोरेज विकल्प 32GB और 64GB मिल रहे हैं और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनैक्तिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लुटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C, और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। Moto E7 Power स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER