कोरोना वायरस / मध्य प्रदेश के भोपाल व बैरसिया में 3 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया 'कोरोना कर्फ्यू'

Zoom News : Apr 26, 2021, 07:39 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, गत शनिवार यहां कुल 12,918 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 85 हजार 703 हो गई है। रोजाना 10 हजार से अधिक मामले सामने आने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया था जिसकी अवधि को अब बढ़ा दिया गया है। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि भोपाल और बैरसिया में कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि देशभर में अब प्रतिदिन 4 लाख के करीब नए केस सामने आ रहे हैं, मध्य प्रदेश में हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। अस्पताल मरीजों से भर गए हैं और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पहले से ही प्रदेश सरकार की समस्या बनी हुई है। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और बैरसिया के क्षेत्रों में 3 मई (सोमवार), सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है।

भोपाल, 25 अप्रैल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, गत शनिवार यहां कुल 12,918 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 85 हजार 703 हो गई है। रोजाना 10 हजार से अधिक मामले सामने आने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया था जिसकी अवधि को अब बढ़ा दिया गया है। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि भोपाल और बैरसिया में कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि देशभर में अब प्रतिदिन 4 लाख के करीब नए केस सामने आ रहे हैं, मध्य प्रदेश में हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। अस्पताल मरीजों से भर गए हैं और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पहले से ही प्रदेश सरकार की समस्या बनी हुई है। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और बैरसिया के क्षेत्रों में 3 मई (सोमवार), सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER