महाराष्‍ट्र / मुंबई में कालाबाज़ारी के लिए दुकान में रखी 272 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद, 2 लोग अरेस्ट

Zoom News : Apr 09, 2021, 11:50 AM
मुंबई: महाराष्‍ट्र (Maharashtra} में इस समय कोरोना वायरस (CORONAVIRUS) संक्रमण की महामारी का महा संकट चरम पर है और ऐसे में कोविड 19 के इलाज में उपयोग किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्‍शन (Remdesivir injections) की काला बाजारी बढ़ गई है. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई (Mumba) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch of) ने छापा मारी करके एक शॉप से 272 रेमडेसिविर इंजेक्‍शन (Remdesivir injections) जब्‍त किए हैं और दो लोगों को अरेस्‍ट किया है. बता दें कि कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के कारण महाराष्‍ट्र को रोज रेमडेसिविर की 1.5 लाख इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए उत्पादन में वृद्धि करनी होगी.

मुंबई अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक शख्स संक्रमण रोधी दवा को अवैध रूप से बेचने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंधेरी में एक दुकान में छापा मारकर 272 रेमडेसिविर इंजेक्‍शन जब्‍त किए हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बेतहाशा बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शनों की मांग बढ़ गई है. महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को रेमडेसिविर की कीमत प्रति शीशी 1,100 से 1,400 रुपए तय की और इसकी जमाखोरी और काला बाजारी के खिलाफ चेतावनी दी है.

मुंबई में ये है कोरोना संक्रमण की स्थिति

मुंबई में COVID19 के 8,938 नए मामले सामने आए हैं. 4,503 लोग डिस्चार्ज हुए और 23 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

कुल मामले: 4,91,698

कुल डिस्चार्ज: 3,92,514

कुल मृत्यु: 11,874

सक्रिय मामले: 86,279

महाराष्ट्र में कल आए थे 56,286 नए केस

महाराष्ट्र में गुरुवार को COVID19 के 56,286 नए मामले सामने आए हैं. 36,130 लोग डिस्चार्ज हुए और 376 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

कुल मामले: 32,29,547

सक्रिय मामले: 5,21,317

कुल डिस्चार्ज: 26,49,757

कुल मृत्यु: 57,028

कोविड-19 की दवा रेमडेसिविर की कीमत 1400 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए: स्‍वास्‍थ्‍य टोपे

महाराष्ट्र सरकार ने रेमडेसिविर की कीमत प्रति शीशी 1100 रुपए से 1400 रुपए तय करने का फैसला किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की अधिकतम कीमत में कटौती करने की घोषणा की है. उन्‍होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत 1400 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. टोपे ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के कारण राज्य को रोज रेमडेसिविर की 1.5 लाख इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है जिसके लिए उत्पादन में वृद्धि करनी होगी. कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के उपचार में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER