मनोरंजन / मैं पाकिस्तानी नहीं, भारतीय हूं: नागरिकता को लेकर ट्रोल करने वालों से ऐक्ट्रेस अर्शी

Zoom News : Aug 20, 2021, 07:19 AM
मनोरंजन: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान को हमेशा सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तानी कहकर ट्रोल किया जाता है। इतना ही नहीं उन्हें ट्रोलर्स उन्हें अक्सर धमकाते रहते हैं। लोगों का कंफ्यूजन दूर करने के लिए अर्शी एक बार फिर से मीडिया के सामने आईं। उन्होंने अपना दर्द बयां करने के साथ ही उन्होंने लोगों के सामने अपनी असली पहचान बताई हैं और खुलासा किया कि रियल में वो कहां से संबंध रखती हैं, और वह दिल से क्या हैं। 

हिन्दुस्तानी हूं लेकिन उनकी जड़ें अफगानिस्तान से हैं

ईटाइम्स की खास बातबीच में अर्शी ने दावा किया है वह एक हिन्दुस्तानी, लेकिन उनकी जड़ें अफगानिस्तान से हैं। वह अपने खुलासे में कहती हैं , ''वह एक अफगानी पठान है, और उसका परिवार यूसुफ ज़हीर पठान जातीय समूह से है। मेरे दादा अफगानिस्तान से भारत आए थे। वो भोपाल में जेलर थे। भले ही मेरी जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं , लेकिन मैं इंडियन हूं''

'पाकिस्तानी' टैग की वजह से अर्शी के प्रोफेशनल लाइफ पर हुआ असल

अर्शी अपना दर्द बातते हुए आगे कहती हैं कि मैंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है। लोग बिना मतलब के मेरी सिटीजनशिप  को लेकर टारगेट करते थे और सवाल उठाते हैं। 'पाकिस्तानी' का टैग लगने मेरी प्रोफेशनल लाइफ सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। ये मेरी जिंदगी का दुखद एक्सपीरियंस हैं। वह आगे कहती हैं, ''मैं एक बार और सभी के लिए यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं हर तरह से एक भारतीय हूं। मेरे पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव सभी पहचान पत्र हैं। मैं पाकिस्तान से नहीं हूं, बल्कि भारत से ही हूं। ''

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने से हुई परेशान

आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा जमाने के बाद से ही अर्शी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को लेकर परेशान थीं। उन्होंने इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए अर्शी ने कहा था, "मैं अफगानिस्तान में पैदा हुई थी और बाद में अपने परिवार के साथ इंडिया आ गई थी। तालिबान का शासन लागू होने के बाद अब मुझे वहां की महिला नागरिकों की चिंता हो रही है। मैं बहुत डरी हुई हूं और मैं अपना खाना भी ठीक से नहीं खा पा रही हूं।  मेरा परिवार भगवान से उनकी मदद करने के लिए प्रार्थना कर रहा है"

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER