- भारत,
- 14-Oct-2023 07:00 PM IST
Actress Mridula Oberoi: टीवी सीरियल में काम करना काफी कठिन माना जाता है। पहले भी कई बार एक्टर्स के साथ कुछ हादसों की खबर सामने आ चुकी है। वहीं अब 'नागिन' फेम एक्ट्रेस मृदुला ओबेरॉय को लेकर एक चिंता जनक खबर सामने आई है। एक इंचटव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह सेट पर बेहोश हो गई थीं। फंसी लगाने का था सीनएक्ट्रेस मृदुला ओबेरॉय इस समय अपने अपकमिंग शो 'बाघिन' की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने सुसाइड सीन की शूटिंग एक्सपीरियंस को साझा किया। उन्होंने कहा, "हम अपने फाइनल शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं और क्लाइमेक्स बहुत दिलचस्प है। मैं एक नेगेटिव रोल निभा रही हूं और अंत में मुझे अपनी गलती का एहसास होता है। अपराध बोध के चलते मैं सुसाइड की कोशिश करती हूं।"मृदुला ने आगे कहा, "मैं सेट पर सचमुच उस समय बेहोश हो गई जब मैं खुद को फांसी लगाने का सीन शूट करने वाली थी। यह डरावना और बहुत परेशान करने वाला था। मैं काफी इमोशनल हूं और व्यवस्थाओं को देखकर सब कुछ बहुत दुखद लग रहा था।" उन्होंने कहा, "जब मैं इमोशनल और दुखी होती हूं तो अक्सर मेरा ब्लड प्रेशर लो हो जाता है।"उसी दिन पूरी की शूटिंगउन्होंने कहा, "मैं ऐसी गंभीर परिस्थितियों को संभालते समय खुद को कमजोर पाती हूं, चाहे वह असल में हो या अभिनय के दौरान। मैं उन लोगों के लिए बहुत खुश हूं जो ऐसी स्थितियों की कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। बहुत सी बातें सोच कर मेरी आंखों में आंसू आ गए। अंत में मैंने सीन की शूटिंग पूरी की।"इन शोज से मिली पहचानमृदुला को 'कुमकुम भाग्य', 'नागिन 6', 'भाग्य लक्ष्मी', 'अपनापन', 'ये है चाहतें' जैसे टीवी शो में अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'जुग जुग जीयो', 'लव आज कल 2' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।
