पाकिस्तान को तगड़ा झटका / नेशनल बैंक को भरना होगा 414 करोड़ रुपये का जुर्माना, यहां जानें क्या है मामला

Zoom News : Feb 25, 2022, 12:49 PM
एक ओर जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचे, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने पाकिस्तान के नेशनल बैंक पर 55 मिलियन डॉलर (करीब 414 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार, यू.एस. फेडरल रिजर्व और न्यू यॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने यह जुर्माना एंटी मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया गया है। 

अनुपालन कमियों के चलते कार्रवाई

न्यूयॉर्क के नियामक की ओर से कहा गया कि नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान और उसकी न्यूयॉर्क शाखा न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ किए गए एक सहमति आदेश के अनुसार 55 मिलियन डॉलर का जुर्माना देने पर सहमत हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बार-बार नियामक चेतावनियों के बावजूद अपनी न्यूयॉर्क शाखा में गंभीर अनुपालन कमियों को वर्षों तक बने रहने दिया। गौरतलब है कि 1949 में स्थापित कराची स्थित, राज्य के स्वामित्व वाला वित्तीय संस्थान, न्यूयॉर्क में मौजूद एकमात्र पाकिस्तानी बैंक है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER