नीट यूजी परीक्षा / आज दोपहर 2 बजे 3800 केंद्रों पर शुरू होगी NEET UG परीक्षा, कोरोना के चलते किए गए कड़े इंतजाम

Zoom News : Sep 12, 2021, 10:25 AM
स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले एक प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें शरीर को छुए बिना मेटल डिटेक्टर के जरिए तलाशी ली जाएगी।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) का आयोजन आज देश भर में किया जाएगा। CBSE की मदद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश और विदेश के 202 शहरों में 3,800 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन कर रही है। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच है। कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। दुबई और कुवैत में भी परीक्षा आयोजित होगी।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER