Petrol Diesel Price / पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, सबसे सस्ता डीजल 77.13 रुपये लीटर

Zoom News : Dec 29, 2021, 07:34 AM
Petrol  Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं और 55वें दिन भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। आज यानी बुधवार सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक देश में सबसे सस्ता डीजल और पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में। वहीं,  महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। जबकि, पटना में पेट्रोल कोलकाता (104.67), चेन्नई  (101.40 ) और बेंगलुरु (100.58)  से भी महंगा है।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER