मोबाइल-टेक / Oppo A53 2020 लॉन्च हुआ भारत में 5,000 एमएएच बैटरी के साथ

Zoom News : Aug 25, 2020, 06:09 PM
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन A53 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में दो 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे. 90Hz डिस्प्ले के साथ फोटोग्राफी लवर्स को लुभाने के लिए इस फोन में कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया है. आइये जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.

Oppo A53 की कीमत

Oppo A53 के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए रखी है जबकि इसके  6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपए रखी है. इसमें इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेरी व्हाइट और फैंसी ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे. भारत में इस फोन की बिक्री आज से (मंगलवार) शुरू हो चुकी है.

डिस्प्ले और प्रोसेसर

नए Oppo A53 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्पले दिया गया है जोकि 90Hz रिफ्रेश्ड रेट से लैस है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 460 दिया है. इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

बैटरी

पावर के लिए नए Oppo A53 में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन ColorOS 7.2 आधारित एंड्राइड 10 पर काम करता है. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए नए Oppo A53 स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिमें 13MP का प्राइमरी लेंस, 2MP माइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का सेंसर मिलता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER