मोबाइल-टेक / 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OPPO A93 5G

Zoom News : Jan 16, 2021, 11:33 AM
काफी समय से खबर सामने आ रही थी कि OPPO अपने नए 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। वहीं, अब ओपो ने अपने नए फोन को OPPO A93 5G नाम के साथ टेक मंच पर पेश कर दिया है। कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ आएग इस 5जी को कंपनी सबसे पहले चीन में ही लाॅन्च किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि बेहद जल्द यह स्मार्टफोन दूसरी टेक मार्केट में दस्तक दे देगा।

स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है फोन

कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह वीवो और शाओमी के साथ नए स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ अपना फोन लॉन्च करेगी। पिछले हफ्ते वीवो ने Y31s 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किया जो स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला हैंडसेट है। वहीं, अब ओपो ए93 5G को लॉन्च किया गया है।

कीमत

ओप्पो ए93 5जी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 22,500 रुपए) है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
फोन एलीगेंट सिल्वर, डैज़ल ब्लैक और ऑरोरा कलर में मिलेगा। फिलहाल ए93 5G को दूसरे बाजारों में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द यह फोन दूसरी मार्केट में दस्तक देगा।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ओपो ए93 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन कर्व्ड ऐज वाली पंच-होल डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है। ए93 5G में 6.5 इंच फुलएचडी+ LTPS LCD डिसप्ले पैनल दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल डेनसिटी 405 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। साथ ही फोन में 8 GB रैम व 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए ओपो के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड कलरओएस 11.1 पर कार्य करता है। साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER