इयरबड्स / Oppo Enco X TWS इयरबड्स भारत में लॉन्च

Zoom News : Jan 18, 2021, 04:21 PM
पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G के साथ ही धांसू Oppo Enco X TWS Earbuds भी लॉन्च कर दिया है, जो कि लुक और स्पेसिफिकेशंस के मामले में Samsung और Apple के प्रीमियम ईयरबड्स से मेल खाता है। Oppo Enco X TWS को भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं ओप्पो के इस नए ईयबड्स में खूबियां भी जबरदस्त होंगी। Oppo Reno 5 Pro 5G को भारत में 35,990 रुपये में लॉन्च किया है। 22 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर ओप्पो एक्नो एक्स की बिक्री शुरू हो जाएगी।

3 माइक्रोफोन
Oppo Enco X TWS को कंपनी ने ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। वहीं इस डिवाइस की खूबियों की बात करें तो इसमें डुअल माइक्रोफोन, एक्टिव नॉयज कैंसलेशन और कॉल नॉयज रिडक्शन के लिए 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसमें 11mm dynamic drivers के साथ ही 6mm membrane drivers जैसे डुअल ड्राइवर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 फीचर है, जो कि ऐंड्रॉयड और आईओएस सपोर्ट के साथ है। इस रेंज 10 मीटर है, यानी इसे किसी डिवाइस से कनेक्ट करने के बाद आप 10 मीटर तक के एरिया में घूम सकते हैं।

खूबियां क्या-क्या?
Oppo Enco X TWS ईयरबड्स में वॉल्युम, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए टक कंट्रोल दिया गया है और इसकी मदद से आप प्ले/पॉज, ट्रैक चेंज, कॉल आंसर या रिजेक्ट, वॉल्युम अडजस्ट और एक्टिव नॉयज असिस्टेंस जैसे फीचर्स का मजा उठ सकते हैं। डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस वाले इस IP54 रेटेड ओप्पो ईयरबड्स की हर यूनिट में 44mAh की बैटरी लगी है, जिसे सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। टाइप सी पोर्ट वाले इसके चार्जिंग केस को ईयरबड्स समेत पूरी तरह चार्ज होने में मिनट लगते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER