मोबाइल-टेक / Oppo F19s, Reno 6 Pro 5G Diwali Edition, Enco Buds का नया कलर ऑप्शन भारत में लॉन्च

Zoom News : Sep 28, 2021, 12:06 PM
Oppo F19s, Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition और Oppo Enco Buds true wireless stereo (TWS) ईयरफोन्स के ब्लू कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो एफ19एस स्मार्टफोन Oppo F19 सीरीज़ का लेटेस्ट फोन है, जो कि Oppo F19, Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ जैसे स्मार्टफोन के साथ स्थित होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलती है। ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी दिवाली एडिशन काफी हद तक Oppo Reno 6 Pro 5G जैसा ही है, बस इसमें आपको नया कलर ऑप्शन मिल रहा है। ओप्पो एनको बड्स में नया कलर वेरिएंट पेश किया गया है।
 
Oppo F19s, Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition, Oppo Enco Buds Price in India
Oppo F19s की कीमत 19,990 रुपये है। इस फोन में आपको ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर ऑप्शन प्राप्त होगा। फोन को आप Oppo की वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।

Oppo Reno 6 Pro 5G Diwali Edition की कीमत 41,990 रुपये है, यह फोन स्पेशल मैजेस्टिक गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। Oppo का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में जुलाई में सिंगल 12 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 39,990 रुपये थी। उस वक्त फोन में ऑरोरा और स्टैलर ब्लैक कलर ऑप्शन आए थे। मैजेस्टिक गोल्ड कलर ऑप्शन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।  

Oppo Enco Buds की कीमत 1,799 रुपये है और यह ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। ओप्पो ट्रू वायरलेस ईयरबड्स इस महीने की शुरुआत में सिंगल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किए गए थे। इन्हें आप Oppo की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Oppo F19s specifications
डुअल-सिम (नैनो)डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ19एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट, 409ppi डेंसिटी और 800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 610 GPU और 6 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है। साथ ही इसमें 11 जीबी का रैम एक्सपेंशन मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo ने इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, जियोमैग्नेटिक इंडक्शन, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, अंडर-स्क्रीन लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप शामिल हैं। इसमें GPS, A-GPS, Beidou, Glonass और Galileo भी हैं।

ओप्पो एफ19एस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन का डायमेंशन 160.3x73.8x7.95mm और भार 175 ग्राम है।

Oppo Reno 6 Pro 5G specifications
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके तीन कैमरा सेंसर बेस वेरिएंट की तरह है बस इसमें एक 2 मेगापिक्सल का अतिरिक्त मोनो कैमरा मौजूद है, जो कि कलर टेम्परेचर सेंसर के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि होल-पंच कटआउट में कर्व्ड डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी के विकल्प भी बेस वेरिएंट के समान है। हालांकि, इस फोन में Z-axis motor की जगह X-axis linear motor को जगह दी गई है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।  इसके अलावा, यह 7.6mm पतला और 177 ग्राम भारी है।
 
Oppo Enco Buds specifications
Oppo Enco Buds ईयरफोन 8mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ आए हैं और इसमें फ्रीक्वैंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है। साथ ही इसमें AAC और SBC Bluetooth codecs सपोर्ट मौजूद है। इसमें ब्लूटूथ वी5.2 सपोर्ट मौजूद है, जो कि 10 मीटर दूर से भी तेज़ी से पेयरिंग क्षमता के साथ आता है। ईयरबड्स को लेकर दावा किया गया है कि इसका लैटेंसी रेट 80 मिलिसेकेंड है। एनको बड्स में 400mAh की बैटरी दी गई है, जबकि प्रत्येक बड्स में 40mAh की बैटरी मिलती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER