गैजेट / दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला ओप्पो K3, शुरुआती कीमत 16,990 रुपए

Dainik Bhaskar : Jul 20, 2019, 04:49 PM
गैजेट डेस्क. ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो K3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,990 रुपए है। फोन की बिक्री 23 जुलाई से शुरू होगी। गेमिंग लवर्स को लुभाने के लिए इसमें प्री-लोडेड गेमबूस्ट 2.0 है जो गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। आई प्रोटेक्शन तकनीक से लैस यह फोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने सबसे पहले ओप्पो K-सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। यह भारतीय बाजार में वीवो V15, रियलमी X और रेडमी K20 को टक्कर देगा। कंपनी ने 18 जुलाई को ही भारत में अपने नए फोन ओप्पो A9 को लॉन्च किया है।

फोन के खास फीचर्स

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, पॉप-अप सेल्फी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कंपनी का कहना है कि इसके पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल की लाइफ 5 साल है, यह 0.74 सेकंड में फोटोग्राफी के लिए तैयार हो जाता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER