स्मार्ट टीवी / Oppo ने पॉपअप कैमरे के साथ लॉन्च किया Smart TV

Zoom News : Oct 21, 2020, 11:10 AM
Oppo ने अपना पहला स्मार्ट टीवी पेश किया है। ओप्पो ने स्मार्ट टीवी की दो सीरीज पेश की है जिनमें Oppo Smart TV S1 और Smart TV R1 शामिल हैं। इनमें से Oppo Smart TV S1 प्रीमियम मॉडल है जिसके डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए पॉपअप कैमरा भी दिया गया है। वहीं Oppo Smart TV R1 को 55 इंच और 65 इंच साइज में लॉन्च किया गया है। ओप्पो के टीवी में कलरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा जो कि एंड्रॉयड पर आधारित है।

Oppo Smart TV S1, Smart TV R1 कीमत
Oppo Smart TV S1 की कीमत 7,999 चीनी युआन यानी करीब 87,800 रुपये है, वहीं Oppo Smart TV R1 के 55 इंच की कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 36,200 रुपये और 65 इंच की कीमत 4,299 चीनी युआन यानी करीब 47,200 रुपये है। ओप्पो के इन टीवी की बिक्री चीन में शुरू हो गई है, हालांकि ग्लोबल बाजार में इन टीवी की लॉन्चिंग को लेकर कोई खबर नहीं है।

Oppo Smart TV S1 स्पेसिफिकेशन
Oppo Smart TV S1 में 65 इंच की 4K डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वालिटी QLED क्वांटम डॉट डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1,500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। टीवी में डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का MT9950 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G52 MC2 GPU और 8.5GB रैम है।

इस टीवी में कस्टम साउंड सिस्टम है जिसके साथ 18 स्पीकर्स और 25वॉट के सब-वूफर का सपोर्ट है। स्पीकर की कुल क्षमता 85 वॉट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। टीवी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज और फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला पॉपअप कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, एवी, डिजिटल ऑडियो आउटपुट, इथरनेट, एक HDMI 2.0, दो HDMI 2.1 और दो USB 3.0 दिया गए हैं।

Oppo Smart TV R1 की स्पेसिफिकेशन
यह टीवी 55 इंच और 65 इंच की साइज में मिलेगा। ये दोनों टीवी भी 4के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन टीवी की रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें क्वॉडकोर मीडियाटेक MT9652 प्रोसेसर दिया गया है और 2 जीबी रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए माली G52 MC1 GPU है। इसमें भी 1080 पिक्सल वाला पॉपअप कैमरा है। इसमें 20वॉट का स्पीकर और 32 जीबी की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5 के साथ, AV इनपुट, डिजिटल ऑडियो, इथरनेट, एक HDMI 2.0, दो HDMI 2.1 और दो USB 3.0 दिया गए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER