मोबाइल-टेक / 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 5 Pro 5G फोन भारत में लॉन्च

Zoom News : Jan 18, 2021, 04:37 PM
Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 5 Pro 5G में क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले है, किनारे कर्व्ड हैं और बेजल बहुत ही कम है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 5G का सपोर्ट है। फोन के अलावा कंपनी ने Oppo Enco X वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किया है।

Oppo Reno 5 Pro 5G, Enco X की कीमत
Oppo Reno 5 Pro 5G की कीमत 35,990 रुपये है और यह फोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को एस्ट्रल ब्लू और स्टेरी ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से 22 जनवरी से शुरू होगी। फोन के साथ 12 महीने के लिए ओप्पो क्लाउड पर 120 जीबी स्टोरेज भी मिल रही है। Oppo Enco X की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक और व्हाइट कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा।

Oppo Reno 5 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 मिलता है। इसके अलावा इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी OLED है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8 जीबी/12 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Oppo Reno 5 Pro 5G का कैमरा    
कैमरे की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्स का f/2.2 अपर्चर वाला और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। वहीं चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए ओप्पो ने अपने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का फुल सपोर्ट है। फोन के साथ एआई हाईलाइट वीडियो, एआई सीन इनहैंसमेंट, नाइट फ्लेयर पोट्रेट और अल्ट्रा क्लियर 108 मेगापिक्सल इमेज मिलता है। फोन में डुअल व्यू वीडियो मोड भी है जिसमें आप रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Oppo Reno 5 Pro 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 4350mAh की बैटरी है जो 65W की SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी के साथ SuperVOOC, VOOC 3.0, USB पावर डिलीवरी (PD) और क्लिक चार्ज का भी सपोर्ट है। फोन का वजन 173 ग्राम है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER