BCCI vs PCB / पाकिस्तान को BCCI के एक फैसले से होगा करोड़ों रुपये का नुकसान, PCB चीफ ने खुद कबूला सच

Zoom News : Apr 11, 2023, 05:20 PM
BCCI vs PCB: एशिया कप 2023 को लेकर पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच माहोल गर्म चल रहा है। बीसीसीआई ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि इस साल का एशिया कप अगर पाकिस्तान में खेला जाएगा तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस मुद्दे को लेकर दोनों बोर्ड के बीच बैठक भी हो चुकी है। इसी बीच पीसीबी चीफ ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान इस साल अगर एशिया कप नहीं खेलता है तो उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान होगा।

क्या बोले PCB चीफ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने कहा है कि अगर वे इस साल एशिया कप नहीं खेलते हैं तो टूर्नामेंट से होने वाली कमाई में करीब 30 लाख डॉलर का नुकसान हो सकता है। सेठी ने कहा कि पाकिस्तान यह नुकसान सहने को तैयार है क्योंकि यह सिद्धांत का मसला है। उन्होंने कहा कि ‘‘हमने साफ तौर पर कहा है कि अगर एशिया कप हाइब्रिड आधार पर (भारत के मैच दूसरे वेन्यू पर और बाकी मैच पाकिस्तान में) नहीं होता है तो हम कोई और शेड्यूल स्वीकार नहीं करेंगे और ना ही खेलेंगे।’’ 

अभी तक कुछ साफ नहीं

पाकिस्तान को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करनी है लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है क्योंकि भारत ने साफ तौर पर कहा है कि वह पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। सेठी ने कहा  कि "अब भारत के लिए सुरक्षा कोई मसला नहीं है और हमने उन्हें कहा है कि अगर सरकार पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो हमें इसका लिखित सबूत दिखाओ।’’

उन्होंने कहा,‘‘जब आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत दूसरी टीमें पाकिस्तान में खेलने को तैयार हें तो भारत को पाकिस्तान आने में सुरक्षा का कोई मसला नहीं होना चाहिए।’’ आपको बता दे कि भारत ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER