Bollywood / Shah Rukh Khan की 'पठान' विवाद में सांसद नवनीत राणा ने मारी एंट्री, बोलीं- 'हम भी पॉजिटिव हैं लेकिन....'

Zoom News : Dec 16, 2022, 07:13 PM
Pathaan Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को लेकर बवाल मच गया है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर कुछ लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इस मामले में शाहरुख खान ने गुरुवार को कोलकाता फिल्म महोत्सव में अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ''दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं.' 

सांसद ने शाहरुख के बयान पर दिया रिएक्शन

अब शाहरुख खान के इस बयान पर बीजेपी से अमरावती सांसद नवनीत राणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ''हम भी पॉजिटिव हैं. अगर देश में कुछ हर्ट हुआ है, तो उसके लिए सेंसर बोर्ड है. फिल्म का बॉयकॉट नहीं हो चाहिए सेंसर बोर्ड को अच्छा काम करना चाहिए. ''

सेंसर बोर्ड को करना चाहिए एडिट

नवनीत राणा ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'अगर कहीं पर भी कुछ प्रोब्लमैटिक है और अगर कहीं पर भी हमारी भावनाएं दुखती हैं, तो सेंसर बोर्ड को उसे एडिट करना करके फिर रिलीज करना चाहिए'. इसके बाद नवनीत ने शाहरुख के पॉजिटविटी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.'

बॉयकॉट नहीं करना चाहिए

नवनीत राणा ने कहा, 'हम भी बहुत पॉजिटिव हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर हमारी भावनाओं और हमारी चीजों के साथ खेली जाती हैं, तो उसके लिए सेंसर बोर्ड है और उन्हें अपना काम करना चाहिए. हम भी बहुत पॉजिटिव हैं. हमारे देश के जितने भी स्टार्स हैं, उन्हें बॉयकॉट नहीं करना चाहिए. वे हमारे देश को फाइनेंशियली सपोर्ट करने में मदद करते हैं'.

इस दिन रिलीज होगी पठान

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपये है. इस मूवी में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER