- भारत,
- 25-Apr-2020 01:38 PM IST
PAYAL RAJPUT: लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के चैलेंज चले हैं। पिलो चैलेंज में कई सिलेब्स सिर्फ पिलो पहने नजर आ रही थीं। अब पायल राजपूत इससे एक कदम आगे निकल गई हैं। उन्होंने न्यूजपेपर की ड्रेस बनाकर पहन रखी है।
पंजाबी और तेलुगु फिल्मों के बाद टीवी के जरिये लोगों के बीच पहचान बनाने वाली पायल राजपूत अपने नए ‘आउटफिट’ की वजह से चर्चा में हैं।
Payal Rajput ने कुछ दिनों पहले ‘पिलो चैलेंज’ लिया था। इसमें वह कपड़ों के बजाय बेल्ट से येलो कलर का तकिया बांधे नजर आई थी।
पंजाबी और तेलुगु फिल्मों के बाद टीवी के जरिये लोगों के बीच पहचान बनाने वाली पायल राजपूत अपने नए ‘आउटफिट’ की वजह से चर्चा में हैं।
Payal Rajput ने कुछ दिनों पहले ‘पिलो चैलेंज’ लिया था। इसमें वह कपड़ों के बजाय बेल्ट से येलो कलर का तकिया बांधे नजर आई थी।
