विदेश / फाइज़र ने बनाई कोविड-19 रोधी गोली, कहा- मौत का खतरा 89% तक घटाएगी

Zoom News : Dec 15, 2021, 03:38 PM
न्यूयॉर्क: दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने मंगलवार को बताया कि उसने एक कोरानावायरस की दवा (COVID-19 Pill) बनाई है, जो ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) पर भी प्रभावी दिख रही है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने 2,250 व्यक्तियों पर स्टडी की गई, जिसमें वायरस के खिलाफ दवा को शुरुआती सफलता मिलती दिखी है।

फाइजर ने बताया कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण सामने आने के तुरंत बाद अधिक जोखिम वाले व्यस्कों को यह दवा देने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने और मौत का खतरा 89 पर्सेंट तक कम हो गया।

कंपनी ने बताया कि अलग-अलग लैब में हुए टेस्ट से पता चलता है कि ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ भी दवा का असर दिखता है, जैसा की कई एक्सपर्ट ने पहले अनुमान जताया था। फाइजर ने अपने एंटीवायरल दवा का प्रोटीन के एक मानव-निर्मित वर्जन पर किया है, जिसका इस्तेमाल ओमीक्रोन खुद को रिप्रोड्यूस करने में करता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER