हिंदी दिवस 2020 / हिंदी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की दी बधाई

AMAR UJALA : Sep 14, 2020, 09:44 AM
Delhi: आज हिंदी दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर हिंदी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदी दिवस की बधाई दी। अमित शाह ने ट्वीट किया कि एक देश की पहचान उसकी सीमा और भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है। भारत की विभिन्न भाषाएं और बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी। सांस्कृतिक और भाषाई विविधता से भरे भारत में ‘हिंदी’ सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है।

दरअसल, अमित शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर तीन ट्वीट किए। अमित शाह आगे लिखते हैं कि हिंदी भारतीय संस्कृति का अटूट अंग है। स्वतंत्रता संग्राम के समय से यह राष्ट्रीय एकता और अस्मिता का प्रभावी और शक्तिशाली माध्यम रही है। हिंदी की सबसे बड़ी शक्ति इसकी वैज्ञानिकता, मौलिकता और सरलता है। मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति से हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं का समांतर विकास होगा।

एक और ट्वीट में अमित शाह लिखते हैं कि आज हिंदी दिवस के अवसर पर मैं इसके सशक्तिकरण में योगदान देने वाले सभी महानुभावों को नमन करता हूं और देशवासियों से यह आवाहन भी करता हूं कि अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग कर उनके संरक्षण और संवर्धन में अपना योगदान देने का संकल्प लें। हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER