देश / PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से की मुलाकात, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

Zoom News : Jul 05, 2020, 02:51 PM

दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। करीब आधे की इस मुलाकात में पीएम और राष्ट्रपति के बीच कई राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि पीएम मोदी दो दिन पहले ही लद्दाख से लौटे हैं। वहां उन्होंने गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने सीमा के हालात का जायजा लेने के बाद सैनिकों को संबोधित भी किया था।


खबर के मुताबिक, 5 जुलाई दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने करीब 11 बजकर 30 मिनट पर राट्रपति भवन पहुंचे थे। इस दौरान राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट द्वारा जानकारी दी गई है कि पीएम और राष्ट्रपति के बीच कई राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। दरअसल, दो दिन पहले ही पीएम मोदी लद्दाख से लौटे हैं। वहां उन्होंने गलवान घाटी में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने सीमा के हालात का जायजा भी लिया था।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER