क्रिकेट / पुजारा व रहाणे को टीम से बाहर कर दिया जाए तो वे विवाद नहीं खड़ा करेंगे: सुनील गावस्कर

Zoom News : Aug 14, 2021, 07:29 AM
लॉर्ड्स: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है। दोनों टीमों के बीच बर्मिंधम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था और अब दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाज अब तक तीन पारियां खेल चुके हैं और चेतेश्वर पुजारा तथा अजिंक्य रहाणे इनमें विफल रहे हैं। पुजारा पिछली तीन पारियों में केवल 4, नाबाद 12 और 9 रन ही बना पाए हैं जबकि रहाणे ने केवल पांच और एक रन बनाया है। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों की काफी आलोचना हो रही है। लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इन आलोचनाओं से खुश नहीं हैं। खराब प्रदर्शन के बावजूद पुजारा और रहाणे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हैं। गावस्कर ने कहा कि टीम में और कई बल्लेबाज रन नहीं कर रहे हैं, लेकिन उंगली सिर्फ केवल इन दो बल्लेबाजों पर ही उठ रही हैं।

सोनी स्पोर्टस नेटवर्क पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ' ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे और वह टीम के टॉप स्कोरर थे। इसलिए इस पीरियड में किसी ने रन नहीं बनाए, लेकिन सवाल केवल इन्हीं दो क्रिकेटरों से पूछा जा रहा है। वह लो प्रोफाइल वाले क्रिकेटर हैं। अगर उन्हें टीम से बाहर कर भी दिया जाता है तो वह अपनी शर्ट फाड़कर विवाद पैदा नहीं करेंगे।'

गावस्कर ने कहा कि अगर ये दोनों बल्लेबाज एक ही तरह से बार-बार आउट हो रहे हैं तो सवाल सपोर्ट स्टाफ से पूछे जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ' रहाणे को खेलने दो। हां, वो रन नहीं करते हैं तो यह चिंता का विषय हैं, लेकिन चिंता का विषय यह भी है कि उनकी तकनीक कैसी है। पुजारा के साथ भी यही है। वह ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से आउट हो रहे थे, गलत खेल कर, आउटस्विंग पर बीट हो रहे थे। उसे लेकर अभी तक कुछ भी नहीं बदला है। तो हो क्या रहा है? इसे कौन देखेगा? टीम में स्टाफ है। अगर आप बार-बार एक ही तरीके से आउट हो रहे तो इसमें कुछ गलत है और सिर्फ तकनीक में नहीं बल्कि जो स्टाफ आपके साथ काम कर रहा उसके साथ भी।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER