RR vs KKR / राजस्थान और कोलकाता का मैच बारिश के चलते हुआ रद्द- SRH पहुंची टॉप 2 में

Vikrant Shekhawat : May 19, 2024, 10:56 PM
RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। गुवाहाटी में रविवार शाम से रुक-रुककर बारिश होती रही। साढ़े तीन घंटे देरी से टॉस हुआ, लेकिन बारिश ने एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले।

इन पॉइंट के साथ कोलकाता (20 पॉइंट) ने पहले और राजस्थान (17 पॉइंट) ने तीसरे स्थान के साथ फिनिश किया है। ऐसे में कोलकाता और हैदराबाद के बीच 21 मई को अहमदाबाद में क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। इसी मैदान पर 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर होगा। दिन के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस जीत से हैदराबाद टॉप-2 पर आ गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER