Vikrant Shekhawat : Mar 06, 2020, 12:17 PM
Jaipur | बाड़मेर जिले के सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास और सड़क की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान जब आसन को सम्बोधित करते हुए हुकुम शब्द का उपयोग किया तो भादरा विधायक सीपीआईएम के बलवान पूनिया ने इस शब्द को हटवाने की मांग कर दी। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कोई राजाओं का राज नहीं है। हमीरसिंह ने भी बोल दिया कि इसमें क्या खराबी है। हमीरसिंह के सम्बोधन और आपत्ति समेत चर्चा के दौरान कुल 14 बार इस शब्द का उपयोग हुआ।
विधायक को जब समय समाप्ति के बारे में कहा तो उन्होंने कहा हुकुम मेरा समय अभी बाकी है और वे शीघ्र पूरा कर रहे हैं। इस पर बलवान पूनिया बोले यह हुकुम क्या होता है। इसे हटवाया जाए, यह कोई राजाओं का राज नहीं है। इस पर हमीरसिंह ने कहा माननीय सदस्य, हुकुम कोई खराब शब्द नहीं है।
विधायक को जब समय समाप्ति के बारे में कहा तो उन्होंने कहा हुकुम मेरा समय अभी बाकी है और वे शीघ्र पूरा कर रहे हैं। इस पर बलवान पूनिया बोले यह हुकुम क्या होता है। इसे हटवाया जाए, यह कोई राजाओं का राज नहीं है। इस पर हमीरसिंह ने कहा माननीय सदस्य, हुकुम कोई खराब शब्द नहीं है।