दिल्ली / दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए गए सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना

Zoom News : Jul 28, 2021, 07:07 AM
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जा सकते हैं। गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को सेवानिवृत्त होने से तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है। सूत्रों की माने तो आज रात तक आदेश जारी हो सकता है।

आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना झारखंड के नेतरहाट विद्यालय से पढ़े हैं। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना के पिता हरे कृष्ण अस्थाना नेतरहाट विद्यालय में ही शिक्षक थे। मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद अस्थाना की पढ़ाई रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में हुई थी। आईपीएस में चयन के बाद गुजरात कैडर मिला था। संयुक्त बिहार में चारा घोटाले से संबंधित मामले की जांच में भी राकेश अस्थाना की अहम भूमिका रही थी।

सीबीआई एसपी रहते हुए चारा घोटाले की जांच उनके नेतृत्व में की गई थी। सीबीआई में रहते हुए तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा के साथ हुए विवाद के बाद राकेश अस्थाना चर्चा में आए थे, जिसके बाद उनका तबादला सीबीआई से कर दिया गया था। राकेश अस्थाना डीजी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER