बॉलीवुड / Bappi Lahiri हुए पंचतत्व में विलीन, भावुक रणवीर सिंह ने कहा- 'बप्पी दा हमेशा जिंदा रहेंगे'

Zoom News : Feb 17, 2022, 05:24 PM
बॉलीवुड के 'डिस्को किंग' कहलाने वाले संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 15 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद गुरुवार (17 फरवरी) को  बप्पी दा मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुए। बप्पी दा को उनके पुत्र बप्पा ने शव को मुखाग्नि दी। सोशल मीडिया पर बप्पी दा को फैन्स और सितारों ने श्रद्धांजलि दी, वहीं इस बीच रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। रणवीर ने इस पोस्ट में बप्पी दा को याद किया है और फोटोज- वीडियोज शेयर किए हैं।

बप्पी दा हमेशा जिंदा रहेंगे

रणवीर सिंह ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में रणवीर ने बप्पी दा के साथ कुछ फोटोज- वीडियोज शेयर किए हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में रणवीर ने लिखा, 'म्यूजिक के लिए शुक्रिया, यादों के लिए शुक्रिया, आपके जैसा न कोई था, और न ही कोई होगा। बप्पी दा हमेशा जिंदा रहेंगे।'

अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे

बता दें कि 17 फरवरी को बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार शुरू होने से पहले, लहरी की पुत्री रेमा और पुत्र बप्पा एवं परिवार के अन्य सदस्यों के आंखों में आंसू थे। बप्पी के प्रशंसक उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें विदाई दी। अंतिम संस्कार में अलका याज्ञनिक, विद्या बालन, इला अरुण, भूषण कुमार, मीका सिंह, शान, कुमार शानू, शक्ति कपूर, रूपा गांगुली, अमिताभ बच्चन, आशा भोसले, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान,  अजय देवगन, अक्षय कुमार, काजोल, रानी मुखर्जी, शबाना आजमी, राकेश रोशन, बोनी कपूर, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, अनुपम खेर, रितेश देशमुख, धर्मेंद्र, सनी देओल, अशोक पंडित, हंसल मेहता, पूनम ढिल्लों, जैकलीन फर्नांडीज जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।

'ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया' से हुआ निधन

गौरतलब है कि बप्पी के निधन का कारण बना 'ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया' नींद में श्वांस संबंधी एक आम, किन्तु गंभीर विकार है। उन्होंने बताया कि इस विकार से शिशुओं और युवाओं समेत सभी आयुवर्ग के लोग प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन 50 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों तथा मोटापे से पीड़ित लोगों के इससे प्रभावित होने की आशंका अधिक होती है। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से जूझ रहे गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (69) के निधन का काराण ओएसए बताया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER