Ind vs Aus / भारत ने नागपुर में अपनाई 2017 वाली रणनीति, तीन खिलाड़ी इस मैदान पर बरपाते हैं कहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टक्करी सीरीज का आगाज हो चुका है. नागपुर में टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को शुरू में ही बैकफुट पर ढकेल दिया था. सोचने वाली बात है कि नंबर वन टीम को उन्हीं खिलाड़ियों ने परेशान किया है जिन्होंने श्रीलंका को लपेटे में लिया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2017 वाली रणनीति अपनाई है.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टक्करी सीरीज का आगाज हो चुका है. नागपुर में टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को शुरू में ही बैकफुट पर ढकेल दिया था. सोचने वाली बात है कि नंबर वन टीम को उन्हीं खिलाड़ियों ने परेशान किया है जिन्होंने श्रीलंका को लपेटे में लिया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2017 वाली रणनीति अपनाई है.

पहले देखते हैं 2017 में नागपुर के मैदान में क्या हुआ था? 6 साल पहले टीम इंडिया के सामने थी श्रीलंका, लेकिन चमके थे वही तीन खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले ही दिन टीम के फिरकी मास्टर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कहर बरपाया था. उस दौरान अश्विन ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे जबकि जडेजा ने 3 विकेट झटके थे. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में देखने को मिला. अंतर बस इतना था कि इस बार अश्विन ने 3 विकेट झटके और जडेजा ने लगभग आधी टीम को ही पवेलियन भेज दिया.

भारतीय कप्तान भी गेंदबाजों से नहीं पीछे

अश्विन और जडेजा के अलावा तीसरे प्लेयर थे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 160 गेंद में 102 रन की शानदार पारी खेली थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने भी इतिहास दोहरा दिया. उन्होंने 6 साल बाद उसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली.

ऑलराउंडर्स की जोड़ी ने कर दिया कमाल

टीम इंडिया की बल्लेबाजी में काफी गहराई देखने को मिली. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन अक्षर पटेल और जडेजा की बैटिंग ने सभी को हैरान कर दिया. दूसरे दिन तक भारत 144 रन से आगे चल रहा है. जडेजा 66 रन पर और पटेल 52 रन पर नाबाद हैं. दोनों ऑलराउंडर्स के बीच 81 रन की बहुमूल्य साझेदारी हो चुकी है.