मोबाइल-टेक / Realme C11 की सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स

Zoom News : Sep 09, 2020, 11:46 AM
Realme C11 को आज भारत में एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट के जरिए की जाएगी. इस स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया गया था. तब से ही ये स्मार्टफोन फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है. ये 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.

Realme C11 की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 7,499 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन की है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- रिच ग्रीन और रिच ग्रे में खरीद पाएंगे.

सेल ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और 834 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स दिए जाएंगे. वहीं, रियलमी की वेबसाइट पर फोन को खरीदने पर 500 रुपये तक MobiKwik कैशबैक दिया जाएगा.

Realme C11 के स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. खास बात ये है कि ये अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें नाइटस्केप मोड दिया गया है.

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

Realme C11 की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER