मोबाइल-टेक / Realme C20 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Zoom News : Jan 23, 2021, 10:08 AM
Realme ने एक और किफायती स्मार्टफोन C20 को वियतनाम में लॉन्च किया है। इसका लुक और डिजाइन Realme C11 की तरह ही है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी भारत में अपने Realme X7 Pro 5G को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने चीनी बाजार में V15 5G को लॉन्च किया है। इस मिड रेंज के 5G स्मार्टफोन के दो सप्ताह बाद ही कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च किया है।

आपको बता दें कि पिछले ही सप्ताह Realme C20 के बारे में लीक्स सामने आए थे। यह स्मार्टफोन  6.5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। Realme ने इसके डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

यह बजट स्मार्टफोन MediaTekHelio G35 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 2GB LPDDR4X RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Realme C20 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G सिम कार्ड, माइक्रो USB पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है।

इस स्मार्टफोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये डुअल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन के बैक में 8MP का प्राइमरी और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश दिया गया है। इसके बैक में स्क्वायर डिजाइन वाला कैमरा सेट-अप दिया गया है।

Realme C20 Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। फोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। ये 10W की चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ग्रे और ब्लू में आता है। इसे वियतनाम में VND 2,690,000 (लगभग 8,504 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसे 11 फरवरी तक डिस्काउंट के साथ VND 2,490,000 (लगभग 7,871 रुपये) में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को भारत या अन्य किसी एशियाई देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER