मोबाइल-टेक / Redmi 9A भारत में 2 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें खूबियां

Zoom News : Aug 29, 2020, 05:42 PM
Xiaomi की सब ब्रांड Redmi भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च किया है। अब इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Redmi 9A को भी कंपनी जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा किया है। इसे 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी सेल 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसका खुलासा किया है।

Redmi 9A को कंपनी ‘देश का स्मार्टफोन’ के नाम से प्रमोट कर रही है। इस महीने लॉन्च हुए Redmi 9 Prime और Redmi 9 के मुकाबले इसे और भी कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है। इसकी कीमत 6,499 रुपये हो सकती है। कंपनी ने Redmi 9 को 8,999 रुपये और Redmi 9 Prime को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 9A को पिछले दिनों मलेशिया में लॉन्च किया गया है। जहां इसकी कीमत RM 359 (लगभग 6,300 रुपये) है। फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.53 इंच के LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है, जिसमें यूजर्स को HD+ रिजोल्यूशन और 20:9 आसपेक्ट रेश्यो मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ आ सकता है। फोन MediaTek G25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन 2GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ है। भारत में इसे 4GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल 4G सिम कार्ड, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C, IR blaster और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आ सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER