व्यापार / रेडवुड इन्वेस्टमेंट ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के 1247 करोड़ रुपए के 1 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे

Zoom News : Dec 19, 2020, 03:32 PM

रेडवुड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने शुक्रवार को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के 1 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच दिए। इस बिक्री से रेडवुड इन्वेस्टमेंट को 1247 करोड़ रुपए मिले हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर उपलब्ध बल्क डील डाटा के मुताबिक, शेयरों की यह बिक्री ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए हुई है। डाटा के मुताबिक, रेडवुड इन्वेस्टमेंट ने 1.37 करोड़ शेयर 910.55 रुपए प्रति यूनिट की औसत दर पर यह बिक्री की है।

AIF I ने 59.50 लाख शेयर खरीदे

एक अन्य ट्रांजेक्शन में AIF I ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के 59.50 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 911.37 रुपए प्रति शेयर की औसत दर पर हुई है। शेयर होल्डिंग डाटा के मुताबिक, सितंबर 2020 तिमाही में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में रेडवुड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की पब्लिक शेयरहोल्डर के तौर पर 4.58% और AIF I की 1.95% हिस्सेदारी थी। शुक्रवार को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 5.29% की गिरावट के साथ 893.85 रुपए प्रति यूनिट पर बंद हुए थे।

एफल होल्डिंग्स ने 438 करोड़ रुपए के शेयर बेचे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, एक अन्य ट्रांजेक्शन में एफल इंडिया लिमिटेड की प्रमोटर एफल होल्डिंग्स Pte लिमिटेड ने कंपनी के 11.66 लाख शेयर बेचे हैं। इन शेयरों की बिक्री से कंपनी को 438 करोड़ रुपए मिले हैं। ओपन मार्केट के जरिए की गई यह बिक्री 3756.44 रुपए प्रति यूनिट की औसत दर पर हुई है।

इंफोसिस ने Whoop की 73 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेची

दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस ने अमेरिका के वियरेबल डिवाइस स्टार्टअप Whoop में से 10 मिलियन डॉलर करीब 73.5 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच दी है। इंफोसिस ने दिसंबर 2015 में Whoop में 3 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। इंफोसिस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER