Petrol Diesel Price / अब झारखंड में डीजल 100 के पार, अपने शहर में चेक करें पेट्रोल का दाम

Zoom News : Apr 04, 2022, 07:20 AM
Petrol Diesel Price Today 4 April: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को लगभग दो सप्ताह में 12वीं बार बढ़ोतरी की गई। इससे अब रांची में भी डीजल 100 के पार चला गया है। वहीं, देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 40-40 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब  103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 103.81 रुपये हो गई है। वहीं डीजल का दाम भी 94.67 रुपये से बढ़कर  95.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से 12वीं वृद्धि है। इससे पहले करीब साढ़े चार माह तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। कुल मिलाकर इस दौरान पेट्रोल 8.40 रुपये लीटर महंगा हुआ है। श्रीनगर से लेकर कोच्चि तक देश के सभी प्रमुख शहरों में अब पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के भाव पर बिक रहा है। झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना औरर आंध्र प्रदेश में डीजल शतक को पार कर चुका है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 105.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 121.1 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER