Petrol Diesel Price / अभी नहीं मिलने वाली राहत, आज भी बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, इतनी हुई बढ़ोतरी

Zoom News : Mar 25, 2022, 07:04 AM
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. दो दिन 80 पैसे की लगातार बढ़ोतरी होने के बाद आज शुक्रवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी होगी. यह नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी.

कल ये रहेगा रेट

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये हो गई है.

4 दिन में इतनी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि पिछले दो द‍िन में पेट्रोल-डीजल के रेट में 1.60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब तीसरी बार 80 पैसे का इजाफा होने के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमत में 2.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी.

2 दिन लगातार बढ़े दाम

गौरतलब है कि आज यानी कि गुरुवार को बिल्कुल भी दाम नहीं बढ़े थे. इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER