Brij Bhushan Singh / यौन शोषण के आरोप में बृजभूषण सिंह को राहत? बयान से पलट गई नाबालिग पहलवान

Zoom News : Jun 05, 2023, 01:57 PM
Brij Bhushan Singh: पहलवानों ने WFI के चेयरमैन रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। इसे लेकर पहलवान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।  वहीं अब एक नाबालिग महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है. उसने बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप वापस ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में कराया है। नाबालिग पहलवान ने दो दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में जाकर अपना बयान वापस ले लिया है।

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने गंगा में अपने पदक विसर्जित करने का ऐलान किया था और हरिद्वार जाने के कुछ दिनों बाद बैठक आयोजित की थी, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने उन्हें रोक दिया था। उनकी वापसी के बाद सरकार को अल्टीमेटम दिया गया और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 9 जून से पहले गिरफ्तार करने की मांग की गई थी।

पहलवानों ने अमित शाह से मुलाकात से पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की. ठाकुर ने "उनके आरोपों की निष्पक्ष जांच" का वादा किया। नाबालिग सहित महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बृजभूषण के खिलाफ अब तक प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और उन पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नाबालिग पहलवान ने FIR में लगाया था आरोप

बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुए हैं। एफआईआर में एक नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर कई बार यौन शोषण का आरोप लगाया है। FIR में यौन शोषण के आरोपों के बारे में विस्तार से बताया गया है। FIR के अनुसार, लड़की ने कहा था कि बृजभूषण ने उसे अपनी ओर खींचा था और उसके कंधे को बहुत जोर से दबाया था। फिर जानबूझकर उसने अपना हाथ उसके कंधे के नीचे खिसका दिया था। उसके शरीर पर हाथ फेरा, नाभी पर हाथ फेरते हुए कहा, तू मेरे को सपोर्ट कर, मैं तेरे को सपोर्ट करूंगा। आगे कहा कि मेरे साथ टच में रहना।

जानें अब तक क्या हुआ

  • पिता के साथ कोर्ट गई थी नाबालिग रेसलर और कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने  164 का बयान वापस लिया।
  • अब सवाल ये है कि क्या बयान वापस लेने पर पॉक्सो केस हट जाएगा।  पॉक्सो हटने पर गिरफ्तारी की संभावना नहीं।
  • बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज किए गए हैं। 10 मामले में  7 रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 
  • बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों में से साक्षी मलिक ने खुद को अलग कर लिया है। 
  • अब आंदोलन से दूसरी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी दूरी बना ली है।
  • सोनीपत पंचायत से भी विनेश-साक्षी दूर रहीं थीं।
  • बजरंग पुनिया सोनीपत पंचायत में शामिल हुए थे।
  • विनेश फोगाट को मनाने में जुटे हैं बजरंग पुनिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER