बिजनेस / यह मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

Live Hindustan : Jul 06, 2020, 08:01 PM

बिजनेस डेस्क | रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का कुल बाजार पूंजीकरण सोमवार को 11.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। कंपनी के शेयरों का दाम बढ़ने से बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही 11.5 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले आरआईएल का शेयर कारोबार के दौरान 3.57 प्रतिशत बढ़कर 1,851.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान इसमें 3.94 फीसदी तक का उछाल आया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी इसका शेयर मूल्य 3.75 प्रतिशत बढ़कर 1,855 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। 

सोमवार को प्रात: के कारोबार में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 40,508.8 करोड़ रुपये बढ़कर 11,73,677.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी कंपनी का बाजार पूंजीकरण पिछले महीने पहली बार 11 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े का पार कर गया था।

रिलायंस के शेयरों में तेजी की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक में 465.86 अंकों की तेजी आई और यह 36,487.28 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इस साल कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी की तेजी आई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER