Cricket / रोहित शर्मा का परफेक्ट 10, लगातार जारी है विजय रथ

Zoom News : Oct 05, 2022, 02:21 PM
Cricket | जब से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की फुल टाइम कैप्टेंसी संभाली है, तब से शायद ही उन्होंने कोई खराब फैसला लिया हो। एशिया कप 2022 के प्रदर्शन को छोड़ दें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। द्विपक्षीय मुकाबलों को देखें तो रोहित का सीरीज जीतने का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार 10वीं सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। इस तरह उन्होने परफेक्ट 10 अपने नाम किया है। 

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के निराशाजनक अभियान के बाद रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 आई सीरीज में भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया था। तब से रोहित शर्मा ने भारत के कप्तान के रूप में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। शुरुआत में तो रोहित शर्मा ने पांच सीरीजों में विपक्षी टीमों का द्विपक्षीय सीरीजों में सूपड़ा साफ किया था। 

फुल टाइम कैप्टेंसी के बाद रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड को 3-0 से T20I सीरीज में हराया

वेस्टइंडीज को 3-0 से ODI सीरीज में हराया

वेस्टइंडीज को 3-0 से T20I सीरीज में हराया

श्रीलंका को 3-0 से T20I सीरीज में हराया

श्रीलंका को 2-0 से Test सीरीज में हराया

इंग्लैंड को 2-1 से T20I सीरीज में हराया 

इंग्लैंड को 2-1 से ODI सीरीज में हराया

वेस्टइंडीज को 4-1 से T20I सीरीज में हराया

ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से T20I सीरीज में हराया

साउथ अफ्रीका को 2-1 से T20I सीरीज में हराया

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद लगातार 10 द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। भले ही टीम ने आखिरी मैच गंवा दिया हो, लेकिन पहले दो मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली थी। भारत ने अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों को तीसरे टी20आई मैच में आराम दिया था और कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। ये भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले आखिरी टी20आई मैच था। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER