GT vs MI / रोहित शर्मा खुद तो हार गए, पर शुभमन गिल से बड़ी उम्मीद जता गए

Zoom News : May 27, 2023, 11:58 AM
GT vs MI: रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस का सफर IPL 2023 के फाइनल से पहले ही थम गया. क्वालिफायर 2 में गुजरात टाइटंस के हाथों मुंबई को 62 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस की इस बड़ी जीत में शुभमन गिल का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने इस IPL सीजन में तीसरा शतक जड़ा. गिल के शतक के तारीफों के पुल अपनी टीम की हार के बावजूद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बांधे. साथ ही एक बड़ी उम्मीद भी जताई.

रोहित शर्मा को IPL के फाइनल में नहीं पहुंच पाने का मलाल रहा. ऐसा आखिरी बार 2017 में हुआ था जब IPL के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, उन्हें हराकर लगातार दूसरी बार IPL फाइनल का टिकट कटाने वाली गुजरात टाइटंस अब तीसरी टीम बन गई है.

गिल की बल्लेबाजी रही कमाल- रोहित

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की. उसकी शानदार बल्लेबाजी के चलते ही गुजरात ने हमारे सामने बड़ा लक्ष्य रखा. हम भी चाहते थे कि हमारा एक बल्लेबाज शुभमन गिल की तरह आखिर तक बल्लेबाजी करे. लेकिन हम पार्टनरशिप बना पाने में नाकाम रहे.

शुभमन गिल से रोहित शर्मा को इतनी है उम्मीद

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ” पूरा क्रेडिट शुभमन गिल को मिलना चाहिए. जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की उसने मैच को हमसे दूर करने का काम किया. ये कमाल का परफॉर्मेन्स था.”

गिल की तारीफों के पुल बांधते हुए रोहित ने उम्मीद जताई कि शुभमन अपने शानदार फॉर्म को आगे भी बरकरार रखेंगे. साफ है यहां मतलब रोहित शर्मा का IPL फाइनल में उनके परफॉर्मेन्स से तो कतई नहीं होगा. उनका इशारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर है, जो कि IPL 2023 के खत्म होने के बाद खेला जाने वाला है.

शुभमन गिल की बेमिसाल पारी

शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. 215 की स्ट्राइक रेट से खेली ये इनिंग IPL प्लेऑफ में खेली सबसे बड़ी पारी है. वहीं ये पिछली 4 IPL पारियों में शुभमन गिल का तीसरा शतक है. इससे पता चलता है कि वो किस तरह की फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा को शुभमन गिल से उम्मीद अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखने की है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER