Auto / Royal Enfield ने Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन ब्रिटेन में किया लॉन्च

Zoom News : Aug 31, 2020, 11:36 AM
रॉयल एनफील्ड ने यूके मार्केट में एक धांसू बाइक उतारी है। कंपनी ने यहां के मार्केट में नया Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन उतारा है। यूके में इस दमदार बाइक की कीमत 5,499 GBP (करीब 5.38 लाख रुपये) है। यूके मार्केट के अलावा, इस बाइक को दुनिया के कई दूसरे मार्केट्स में भी उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी 500cc लाइन-अप को पहले ही इंडियन पोर्टफोलियो से हटा दिया है।

लिमिटेड एडिशन की केवल 1,000 यूनिट
रॉयल एनफील्ड Classic 500 Tribute ब्लैक एक लिमिटेड-एडिशन मॉडल है और यह केवल 1,000 यूनिट्स तक ही सीमित है। इस बाइक की 1,000 यूनिट्स में से 210 यूनिट्स यूके लिए रिजर्व्ड रखी गई हैं। Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसे टू-टोन मैट ब्लैक और ग्लॉस ब्लैक कलर के साथ यूनीक पेंट स्कीम दी गई है। इसके अलावा, बॉडी पैनल्स और वील्स पर गोल्ड पिनस्ट्रीपिंग दी गई है।

बाइक में 499cc का सिंगल-सिंडिलर इंजन
नई पेंट स्कीम के अलावा, लिमिटेड एडिशन माउंटिंग रैक्स के साथ कैनवस पैनिअर्स, टूरिंग मिरर्स, पिछली सीट और मशीन्ड ऑयल फिलर कैप जैसी अक्सेसरीज के साथ आया है। बाइक में बैटरी बॉक्स के ऊपर यूनीक नंबर्ड प्लैक दिया गया है। एक्सटीरियर स्टायलिंग अपडेट्स के अलावा बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 499cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 27.2PS का पावर और 41.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बाइक के दोनों इंड्स पर दिए गए हैं डिस्क ब्रेक
लिमिटेड-स्पेक क्लासिक 500 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक्स दिए गए हैं। बाइक में दोनों इंड्स पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो कि एडेड सेफ्टी के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ काम करते हैं। Classic 500 Tribute ब्लैक एडिशन भारत में फरवरी 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER