जयपुर / जयपुर में 12 बजे से धारा 144 लागू, अयोध्या केस के फैसले को लेकर पुलिस अलर्ट

जयपुर | अयोध्या केस के फ़ैसले को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट। जयपुर में 12 बजे से धारा 144 लागू। एसटीएफ, आरएसी समेत क़रीब ढाईं हज़ार पुलिस कर्मियों की रहेगी तैनाती। क्यूआरटी और ईआरटी टीमें रहेंगी तैनात। संदिग्ध गतिविधि वाले इलाक़ों में पुलिस का अतिरिक्त ज़ाब्ता तैनात। सोश्यल मीडिया पर पुलिस की रहेगी सबसे ज़्यादा नज़र। संदिग्ध सोशल मीडिया के सन्दिग्ध वाटसअप और फ़ेसबूक ग्रूप को कराया गया बंद।

जयपुर | अयोध्या केस के फ़ैसले को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट। जयपुर में 12  बजे से धारा 144 लागू। एसटीएफ, आरएसी समेत क़रीब ढाईं हज़ार पुलिस कर्मियों की रहेगी तैनाती। क्यूआरटी और ईआरटी टीमें रहेंगी तैनात। संदिग्ध गतिविधि वाले इलाक़ों में पुलिस का अतिरिक्त ज़ाब्ता तैनात। 

सोश्यल मीडिया पर पुलिस की रहेगी सबसे ज़्यादा नज़र। संदिग्ध सोशल मीडिया के सन्दिग्ध वाटसअप और फ़ेसबूक ग्रूप को कराया गया बंद। संदिग्ध सोशल मीडिया ग्रूप पर धार्मिक उन्माद को भड़काने और आपराधिक गतिविधियों को भड़काने की थी आशंका। 

इसके चलते जयपुर की साइबर विंग हर सोशल मीडिया की गतिविधि पर रखेगी फ़ोकस। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा, शांति पूर्ण माहोल को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था। ड्रोन से हर 7 किलोमीटर के दायरे को जाँचा परखा जाएगा। 

पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के पटाखों की बिक्री पर लगाई गाई रोक। यूपी में कुछ जगह पर इंटरनेट सेवाएं भी 24 घंटे के लिए की गई बंद। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया रात से ही एसटीएफ आर ए सी और जिला पुलिस के ढाई हजार पुलिसकर्मी अतिरिक्त लगा दिए जाएंगे।