Cryptocurrency / Shiba Inu ने 35 दिन में 10 हजार को बना दिया था 70 लाख, फिर से 100% का उछाल

Vikrant Shekhawat : Oct 07, 2021, 06:01 PM
क्रिप्टो करेंसी...एक ऐसा शब्द जिसकी गूंज इन दिनों पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. जिस क्रिप्टो करेंसी के सिर-पैर नहीं है, वह अब तेजी से दौड़ रहा है और एक नई अर्थव्यवस्था बनता जा रही है, जिसमें इंवेस्टमेंट करने वालों की संख्या दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी तेजी से बढ़ रही है. क्रिप्टो में इंवेस्टमेंट की सबसे बड़ी वजह है इससे मिलने वाला मुनाफा. पिछले 24 घंटे के अंदर क्रिप्टो करेंसी Shiba Inu ने करीब 100 फीसदी की छलांग लगाई है. पिछले 24 घंटे पहले एक Shiba Inu की कीमत 0.0007319 रुपये(Rupees) थी, जो अब बढ़कर 0.001402 रुपये(Rupees) हो गई है. Shiba Inu में आई उछाल ने सबको चौंका दिया और लोग तेजी से इसमें ट्रेडिंग कर रहे हैं.

10 हजार बन गया था 70 लाख

Shiba Inu ने हाल में अपनी पहचान बनाई है. जनवरी तक इस टोकन को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल नहीं थी, लेकिन 10 मई को इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. दरअसल, 5 अप्रैल 2021 को एक Shiba Inu की कीमत 0.000003669 रुपये(Rupees) थी, जो महज एक महीने पांच दिन में 0.002567 पहुंच गई थी. यानी अगर किसी ने 5 अप्रैल को Shiba Inu में 10 हजार रुपये का निवेश किया होता तो महज 35 दिन में वह करीब 70 लाख रुपया बन गया था.

Shiba Inu की इस सफलता ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और लोग इसमें ट्रेडिंग करने लगे. हालांकि, एक ऊंचाई को छूने के बाद Bitcoin की कीमत आधी हो गई और Shiba Inu भी 0.0004 तक गिर गया. अब करीब 6 महीने बाद एक बार फिर Shiba Inu में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में Shiba Inu में करीब 100 फीसदी का उछाल आया और इस समय वह 0.0014 पर ट्रेडिंग कर रहा है. हालांकि अभी वह अपने ऑल टाइम हाई को छू नहीं पाया है, लेकिन अगर जिसने 5 अप्रैल को 10 हजार रुपये निवेश किए थे, आज उसके करीब 38 लाख रुपये(Rupees) जरूर बन गए हैं.

Shiba Inu ने 11 लाख फीसदी से ज्यादा दिया रिटर्न

oinmarket के डेटा के मुताबिक, Shiba Inu ने अपने लॉन्चिंग के बाद से अब तक 11 लाख फीसदी से अधिक का Return on Investment दिया है. Shiba Inu का मार्केट कैप इस समय ₹542,510,672,180 (54 हजार करोड़ से ऊपर) है.

क्या है Shiba Inu टोकन?

Shiba Inu टोकन की शुरुआत अगस्त 2020 में की गई थी. शुरुआत में यह Meme टोकन था, जिसे Dogecoin Killer भी कहा जाता था, लेकिन इस साल मई में जिस तरह से सभी क्रिप्टोकरेंसी ने उड़ान भरी, वैसे ही Shiba Inu की ट्रेडिंग भी बढ़ी और लोगों ने निवेश करके खूब मुनाफा कमाया. इसके बाद Shiba Inu पर से Meme टोकन का तमगा हटाने की कवायद शुरु हो गई. हाल में Shibaswap लॉन्च किया गया. इसके अलावा Coinbase जैसे बड़े एक्सचेंज में इसकी लिस्टिंग हुई. Shiba Inu मौजूदा समय में सभी बड़े एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.

Elon Musk के ट्ववीट ने बढ़ाया ग्राफ Shiba Inu की सफलता के पीछे Elon Musk का भी हाथ है. वही Elon Musk जो दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार हैं और ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं. उनके एक ट्वीट ने DogeCoin का मार्केट कैप रातों-रात बढ़ा दिया. अब हाल में ही Elon Musk ने एक ट्वीट किया और Shiba Inu में करीब 100 फीसदी की उछाल आ गई.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER