Teachers / शिक्षक संघ युवा ने जिला शिक्षा अधिकारी पाली को दिया ज्ञापन

Vikrant Shekhawat : Jul 24, 2020, 11:15 PM
पाली | पाली में राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र मोबारसा,सम्भाग प्रमुख भगवान सिंह चारण एवं जिला अध्यक्ष  हिम्मतसिंह टेवाली के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती 2012-13 से संबधित विभिन्न समस्याओं के क्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दिलीप करमचंदानी को ज्ञापन सौंपा। 

पाली जिले में हो रही शिक्षकों की समस्या 2012-13 के नोशनल लाभ को शाला दर्पण पर अपडेट करवाने व डीपीसी 2020—21 से वंचित हो रहे, वरिष्ठता का विलोपन के संबंध में एवं 2012-13 के शिक्षकों के सैलरी एरियर के संबंध, शिक्षक भर्ती 2016 के फिक्सेशन को लेकर ज्ञापन दिया व समस्या का शीघ्र समाधान करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। प्रवक्ता अनुराग सोलँकी ने बताया की अब तक काफी जिलों में इस प्रकार के प्रकरण में नोशनल लाभ दिया गया एवं उसका आदेश भी जारी किया जा चुका है। परंतु पाली में अभी तक यह कार्य नहीं हुआ है जिससे जिले के सैकड़ों शिक्षक प्रभावित हो रहे है एवं उनकी वरिष्ठता का विलोपन हो रहा है। एडीईई महोदय द्वारा प्रकरण के शीघ्र निस्तारण एवं उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जगमोहन वर्मा, गौतम शर्मा, बजरंगलाल सहित कई शिक्षक  मौजद थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER