मनोरंजन / सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके परिवार ने जारी किया बयान, प्राइवेसी देने का किया अनुरोध

Zoom News : Sep 06, 2021, 02:11 PM
मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला के असमय मौत ने उनके चाहने वालों को हिला दिया है। किसी के लिए यह स्वीकार कर पाना आसान नहीं है कि महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन के बाद अब पहली बार परिवार ने एक बयान जारी किया है और सभी से उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने का निवेदन किया है।

परिवार का बयान

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की ओर से कहा गया है कि ‘सिद्धार्थ की इस यात्रा में हिस्सा होने वाले हर किसी का हार्दिक आभार, बिना किसी शर्त के उसे इतना प्यार दिया। निश्चित रूप से यह इसका अंत नहीं है। वह अब हमेशा हमारे दिलों में है।‘ 

सिद्धार्थ ने हमेशा अपनी प्राइवेसी की कद्र की है, इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को शोक की इस घड़ी में प्राइवेसी दें। 

मुंबई पुलिस की संवेदनशीलता और सहानुभूति के लिए हम उनका खास धन्यवाद करते हैं। वे हमारी सुरक्षा के लिए हर एक पल खड़े रहे।

कृपया उसे अपनी यादों और प्रार्थनाओं में याद रखिए। ओम शांति- शुक्ला परिवार।‘

सदमे में टीवी इंडस्ट्री

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का दो सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषिति कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मौत के वक्त सिद्धार्थ के साथ उनकी मां रीता शुक्ला और दोस्त शहनाज गिल मौजूद थीं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER