मनोरंजन / स्मृति ईरानी ने शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनके वज़न कम होने पर दिलाया ध्यान

Zoom News : Nov 18, 2021, 07:43 AM
मनोरंजन: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने निजी विचार साझा करती रहती हैं और साथ ही प्रशंसकों के लिए कुछ तस्वीरें भी शेयर करती हैं। इसके अलावा स्मृति ईरानी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्हें विरोधियों पर निशाना साधते हुए तो आपने अक्सर चुनाव मैदान में देखा ही होगा, लेकिन अब उन्होंने वेट लॉस करके भी सबको हैरान कर दिया है। स्मृति ईरानी का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स भी हैरान रह गए हैं।

स्मृति ईरानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल बदली है। इसमें वह साइड पोज़ में साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं। उन्होंने खुले बाल रखे हुए हैं। इस तस्वीर को देख फैन्स उनसे वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन पर भी सवाल कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह पेड़ के पास खड़ी हुई हैं और फूल की तरफ देख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों की यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं और सबसे ज्यादा चर्चा उनके कैप्शन की हो रही है। उन्होंने लिखा था, ‘जो पहुंच के पार है, वहीं पर बहार है… फूल न तोड़ें।’

लोग मांग रहे टिप्स: स्मृति ईरानी की पोस्ट पर लोगों की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘Wow… क्या वेट लॉस किया है। कमाल है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैम, आपने बहुत ज्यादा वजन कम कर लिया है। कुछ टिप्स दीजिए।’ यूजर मालविका चंद लिखती हैं, ‘फूल और पेड़ तो सही है, लेकिन सबसे ज्यादा तो इसमें आपका वेट लॉस नज़र आ रहा है।’ हिमांशु जैन नाम के यूजर लिखते हैं, ‘मैम, आप बहुत ज्यादा फिट लग रहे हो। ये आपका एक और अचीवमेंट है। कुछ उपाय बताइए वेट लॉस के।’

एक यूजर ने लिखा, ‘मैम आपकी तस्वीरों को देखकर लगता है कि पुरानी स्मृति ईरानी वापस आ रही हैं। कमाल ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है।’ भगत कोशियारी नाम के यूजर लिखते हैं, ‘किसी ने कहा था कि दुनिया का सबसे आसान काम वजन बढ़ाना है और सबसे मुश्किल काम वजन कम करना होता है। यानी आपने तो दुनिया का सबसे मुश्किल और आसान दोनों ही काम कर दिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैम, आपकी तस्वीर देखकर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि ये तस्वीरें फिल्टर का कमाल तो नहीं हो सकती हैं।’

बता दें, स्मृति ईरानी को एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पहचान मिली थी और ये सीरियल पर सुपरहिट हुआ था। हालांकि कुछ ही समय बाद स्मृति ने राजनीति में एंट्री कर ली थी और साल 2003 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी। पार्टी में विभिन्न पदों को संभालते हुए उन्होंने साल 2004 में दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ा था। वह इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल से हार गई थीं। लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी को करारी शिकस्त दे दी थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER