Auto / Sonalika ने अक्तूबर महीने में तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड

Zoom News : Nov 03, 2020, 01:10 PM
देश की जानी-मानी फार्म इक्वीपमेंट और ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ग्रुप ने अक्टूबर 2020 में सबसे अधिक 19,000 ट्रैक्टर और 10,018 रोटेवेटर्स की डिलीवरी की है। कंपनी ने पहली बार एक महीने में 19,000 ट्रैक्टर्स की डिलीवरी की है। पहली बार कंपनी का प्रोडक्शन एक महीने में 15,218 टैक्टर्स तक पहुंचा है।

घरेलू बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 13.3 फीसद की बढ़त हासिलकी है जो कि इंडस्ट्री ग्रोथ से भी ज्यादा है। संचयी ट्रैक्टर बिलिंग ग्रोथ की बात की जाए तो कंपनी ने अप्रैल से लेकर अक्टूबर, 2020 तक 28.7 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है जो कि अब तक ट्रैक्टर इंडस्ट्री में सबसे अधिक है।

खास किसान जरूरतों के लिए कस्टमाइज 4 नए ट्रैक्टर मॉडल हाल ही में कंपनी ने पेश किए थे। इन्हें किसानों द्वारा काफी पसंद किया गया है। ये नई जेनरेशन के ट्रैक्टर मॉडल कंपनी के कुल वॉल्युम के 20 से 25 फीसद के करीब पहुंच गए हैं। इम्प्लीमेंट्स बिजनेस की बात की जाए तो कंपनी ने रोटावेटर्स की कुल 10,018 यूनिट्स की डिलीवरी की है जो कि अब तक एक महीने में सबसे अधिक है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में बेहतरीन ग्रोथ के आधार पर देश की जानी-मानी ट्रैक्टर निर्माता सोनालीका ट्रैक्टर्स ने सिर्फ एक माह में 19,000 ट्रैक्टर्स की रिकॉर्ड डिलीवरी की है और इस दौरान प्रोडक्शन 15,218 है।

कंपनी इस ग्रोथ पर अपने विचार साझा करते हुए सोनालीका ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि ''हमने 19,000 सोनालीका ट्रैक्टर्स और 10,018 रोटावेटर्स की डिलीवरी करके शानदार रिकॉर्ड बनाया है, जो कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत अक्टूबर 2020 में देशभर में सबसे अधिक रिटेल बिक्री है। हमारी घरेलू ट्रैक्टर बिलिंग ग्रोथ 13.3 फीसद है जो कि इंडस्ट्री की ग्रोथ अनुमानित 7.5 फीसद की तुलना में काफी ज्यादा है। ट्रैक्टर इंडस्ट्री में हमारी संचयी बिलिंग अप्रैल-अक्टूबर 2020 की ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा है।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER