- भारत,
- 24-Jan-2026 08:36 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है और रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में सूर्या का बल्ला ऐसा गरजा कि कीवी गेंदबाज बेबस नजर आए। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कप्तान सूर्या की वापसी की हो रही है।
468 दिनों का लंबा इंतजार हुआ खत्म
सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला एक साल किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्होंने अपना पिछला टी20 अर्धशतक 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में लगाया था। उसके बाद से 23 पारियों तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। क्रिकेट के गलियारों में उनकी फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। 2025 का साल तो उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा, जहां 21 मैचों में उन्होंने महज 13. 62 की औसत से 218 रन बनाए थे। लेकिन अब 468 दिनों के बाद उन्होंने 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।तूफानी पारी और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। उन्होंने मात्र 37 गेंदों पर 82 रन कूट डाले, जिसमें 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया और इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सूर्या ने अब तक 8 बार टी20 इंटरनेशनल में 25। या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।रायपुर में दिखा 'मिस्टर 360' का पुराना अंदाज
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में सूर्या ने अपनी कप्तानी पारी से दर्शकों का दिल जीत लिया और जब टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब सूर्या ने जिम्मेदारी संभाली और कीवी स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। उनकी इस पारी ने यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का नंबर-1 टी20 बल्लेबाज माना जाता रहा है।टीम इंडिया की सीरीज में मजबूत पकड़
सूर्या की इस कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट। से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सूर्या की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिहाज से एक बेहतरीन संकेत है। अब फैंस को उम्मीद है कि सूर्या अपनी इस लय को आगे भी बरकरार रखेंगे और भारतीय टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप की ओर ले जाएंगे।Captain Surya Kumar Yadav stands tall with superb 82*(37) 👏
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
WATCH 🔽 | #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank https://t.co/WXJRuKyhHa
