- भारत,
- 16-Mar-2021 09:29 AM IST
बॉलीवुड | एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। बीते दिनों उनके घर पड़ी इनकम टैक्स की रेड काफी चर्चा में रही। इसी बीच तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिसे देख लोग दंग रह गए हैं। हाल ही में अपनी कमाई को लेकर सवालिया निशानों में घिरी तापसी ने अब एक नया घर ले लिया है। रॉयल है लिविंग रूम तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फैंस के साथ अपने घर की एक झलक शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने लिविंग रूम की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें विंटेज सोफा सेट और एक लकड़ी की नक्काशीदार सेंटर टेबल है। देखिए ये फोटो...
कैप्शन में दिखा इमोशनतापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने घर को काफी इमोशनल तरीके से डिफाइन किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'घर : एक जगह जहां दोस्त मिलते हैं, परिवार के लोग इकट्ठा होते हैं और प्यार बढ़ता है।'इन फिल्मों में नजर आएंगी तापसीएक्ट्रेस वर्तमान में अनुराग कश्यप की 'दोबारा' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस हाल ही में अपने घरों में आयकर विभाग द्वारा तलाशी लिए जाने के लिए चर्चा में थे। उनकी फिल्म 'लूप लपेटा' भी रिलीज के लिए तैयार है फिल्म का फर्स्टलुक जारी हो चुका है।
