Tata IPO / टाटा का दिख रहा जलवा, 15000 लगाने पर पहले दिन ही मिले 24000 रुपए

Zoom News : Nov 30, 2023, 12:42 PM
Tata IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर है. टाटा टेक्नोलॉजीज़ के शेयर्स का अलॉटमेंट हो चुका है और इसका स्टॉक आज शेयर मार्केट में NSE और BSE पर लिस्ट हो जाएगा. ऐसे में जिन लोगों का नाम अलॉटमेंट में नहीं आया है वो आज स्टॉक खरीद कर कमाई कर सकते हैं. इससे पहले बता दें, शेयर मार्केट में लिस्टिंग के दिन ही टाटा टेक की धमाकेदार एंट्री हुई है. मार्केट खुलने के करीब 1 घंटे में ही निवेशकों को डबल से ज्यादा मुनाफा हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि शेयर मार्केट में कितने ये स्टॉक लिस्ट हुआ है.

500 का शेयर 1200 पर हुआ लिस्ट

बीएसई पर टाटा ग्रुप का यह शेयर 140% प्रीमियम के साथ 1199.95 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपये पर हुई. लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही बीएसई पर यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीबन 180% चढ़कर 1398 रुपये पर पहुंच गए. बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये तय किया गया था. इस हिसाब से लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो गया. बता दें कि 18 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है. इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी.

निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पांस

आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिला था. IPO को तीसरे दिन 69.4 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसे रिकॉर्ड 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले थे. बता दें कि IPO 22 नवंबर से खुलकर 24 नवंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने 3042 करोड़ रुपये जुटाने लिए IPO लॉन्च किया था.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER